CricketFEATUREDखेलजरूर पढ़े

सबसे रोमांचक विश्व कप फाइनल जीतकर इंग्लैंड पहली बार बना विश्व चैंपियन

आज क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित मैदान ‘लॉर्ड्स’ पर दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिलने वाला है। आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें जोश से भरी हुई हैं और दोनों पहली बार ये खिताब जीतने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में है जबकि न्यूजीलैंड की अगुवाई केन विलियम्सन कर रहे हैं।

फाइनल मुकाबला टाई हो गया है। अब मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा। यह विश्व कप का पहला फाइनल है जो सुपर ओवर में गया है। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी निर्धारित 50 ओवर में  241 रन बनााकर ढेर हो गई। इस वजह से यह मैच सुपर ओवर में गया। 

सुपर ओवर का हाल (गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, बल्लेबाज- बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो) 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी

पहली गेंद- 3 रन 

दूसरी गेंद – 1 रन

तीसरी गेंद- चौका

चौथी गेंद- 1 रन

पांचवीं गेंद- 2 रन

छठी गेंद- चौका

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

(गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, बल्लेबाज- मार्टिन गुप्टिल और जिम्मी नीशम)

पहली गेंद- वाइड

पहली गेंद- 2 रन

दूसरी गेंद – 6 रन

तीसरी गेंद- 2 रन

चौथी गेंद- 2 रन

पांचवीं गेंद- 1 रन

छठी गेंद- गुप्टिल रन आउट


Latest Hindi News, एनालिसिस, ब्‍लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें

पूरी ख़बर पढ़े

Leave a Reply

Back to top button