कई बार अकाउंट्स हैक आपकी ही गलती से होती है. पासवर्ड काफी आसान रखना सबसे बड़ी भूल है. एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें कुछ ऐसे पासवर्ड्स हैं जो सबसे कमजोर हैं और ऐसे पासवर्ड रखने वाले अकाउंट्स पर डेटा ब्रीच में सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
डिजिटल लाइफ की एक बड़ी समस्या पासवर्ड मैनेजमेंट है. कई तरह के अकाउंट्स होते हैं और ज्यादातर लोग आसान रास्ता चुनते हैं. पासवर्ड भूलने के डर से आसान रखते हैं जिसे कोई भी गेस कर सकता है. दुनिया भर के सबसे खराब और कमजोर पासवर्ड में 123456 जैसे पासवर्ड हैं.
यह भी पढ़े: क्या BJP से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे Akshay Kumar? जानिए सच्चाई
ब्रिटेन की नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने एक सर्वे किया है. इस ताजा सर्वे के मुताबिक लाखों करोड़ों यूजर्स अभी भी अपने अकाउंट के पासवर्ड के तौर पर 123456 यूज करते हैं. इस एजेंसी की फाइंडिंग्स के मुताबिक अकाउंट ब्रीच में इसी तरह के ज्यादा अकाउंट्स शामिल हैं.
लगभग 23.2 मिलियन यूजर्स के पासवर्ड 123456 हैं, जबकि 7.7 मिलियन यूजर्स 123456789 रखते हैं. ये आंकड़े इस एजेंसी द्वारा जारी किए गए हैं. इसके अलावा ऐसे भी इंटरनेट यूजर्स की संख्या कम नहीं है जो qwerty, password और 11111 पासवर्ड रखते हैं.
यह भी पढ़े: बैन होने के बाद भी Tik Tok करेगा भारत में 69.3 अरब का निवेश
इसके अलावा यूजर्स ऐसे भी हैं जो अपने फेवरेट सुपरस्टार के नाम का पासवर्ड रखते हैं. इनमें नंबर 1 पर सुपरमैन है जिसके बाद naruto, trigger, pokemon और बैटमैन शामिल हैं. कुछ लोग पासवर्ड के तौर पर अपनी फेवरेट टीम का नाम रखते हैं इनमें लीवरपूल, चेलसी, आर्सेनल जैसी टीम शामिल हैं. NCSC टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. इयान लेवी ने क हा है कि पासवर्ड ऐसे रखने चाहिए जो कोई गेस न कर पाए. तीन रैंडम पासवर्ड रखें जो आपको आसानी से याद रहें और कोई गस न कर पाए.
इस रिपोर्ट के साथ ही ब्रिटेन की नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने ये भी कहा है कि 23 मिलियन बार अलग अलग डेटा ब्रीच में ऐसे अकाउंट्स लीक हुए हैं जिनके पासवर्ज 123456 थे.इस एजेंसी ने टॉप 100,000 पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जो ट्रॉय हंट द्वारा बनाए गए Have I Been Pwned डेटाबेस से ली गई हैं. ट्रॉय हंट के बारे में अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि हाल ही में इन्होंने संभवतः दुनिया के सबसे बड़े ईमेल आईडी ब्रीच का खुलासा किया था.
यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता Hardik Patel को चुनावी मंच पर शख्स ने जड़ा थप्पड़, Video वायरल
लिस्ट में कुछ पासवर्ड्स हैं जो सबसे कमजोर पासवर्ड के लिस्ट में टॉप पर हैं. अगर आप इनमें से कोई पासवर्ड यूज करते हैं तो तत्काल इसे बदल लें.
123456
– 123456789
– Qwerty
– Password
– 111111
– 12345678
– abc123
– 1234567
– password1
– 12345
– 1234567890
– 123123
– 000000
– Iloveyou
– 1234
– 1q2w3e4r5t
– Qwertyuiop
– 123
– Monkey
– Dragon
ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट, एनालिसिस, ब्लॉग के लिए फेसबुक पेज लाइक, ट्विटर हैंडल फॉलो करें और गूगल प्लस पर जुड़ें